मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ANM प्रशिक्षण छात्रावास का उदघाट्न कर तिरंगा यात्रा में हुए शामिल
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान मे ANM प्रशिक्षण केन्द्र छात्रावास का फिट काटकर उदघाट्न किया , इस अवसर पर मड़िहान विधायक ने कहा कि इस ए एन एम सेंटर के खुल जाने से प्रशिक्षणार्थियों को काफी राहत मिलेगी , उसके विधायक जी सीधा आजादी अमृत महोत्सव को लेकर नगर के बरियाघाट से निकलने वाली तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए अपने पूरे लाव लश्कर के साथ बरियाघाट पहुचे , तिरंगा पद यात्रा में मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्य मंत्री संजय गौड़ व भाजपा प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अनामिका चौधरी के साथ मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल , पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल के साथ और भी जनप्रतिनिधि शामिल हुते , आजादी के अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा को लेकर बरियाघाट तिराहा से तिरंगा यात्रा निकाली गयी , जिसमे भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लेकर बरियाघाट से वासलीगंज , गिरधर का चौराहा , पेहटी का चौराहा , तुलसी चौक , डंकीनगंज , चौबे टोला , मुकेरी बाजार होते हुए लालडिग्गी चौराहा पं0 दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समाप्त किया गया ,