मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक 2024 के लिए कार्यकर्ताओ के साथ बुन रहे है ताना बाना
मिर्ज़ापुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर्मठ सिपाही मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के कार्यकर्ताओ के साथ अभी से जीत का बुन रहे है ताना बाना , मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज भी अपने विधानसभा क्षेत्र में बुथ सशक्तिकरण को लेकर क्षेत्र में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करते हुए , अपने विधानसभा क्षेत्र के बुथ को मजबूत बनाने के लिए कई बैठक कर रणनीति तैयार किया , आज मड़िहान विधायक ने बूथ संख्या 10 गोड़टुटवा , बूथ संख्या 07 हरदी मिस्र , बूथ संख्या 02 देवरी उत्तर , बूथ संख्या 22 कोटवा पांडेय , बूथ संख्या 35 गोहिया कला , एवं बुथ संख्या 84 अमोई का पार्टी नेताओं के साथ समीक्षा किया , भारतीय जनता पार्टी जिन बूथों पर हारी है , उन बुथो को कैसे मजबूत बनाया जाए इसको लेकर प्रति दिन नई नई रणनीति मड़िहान विधायक समीक्षा कर बना रहे है , ऐसे मौके पर भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ क्षेत्रीय गामीण लोग भी मौजूद रहे ,