मिर्ज़ापुर मड़िहान तहसील के कानूनगो सिरसी को घुस लेते एंटीकरप्शन टीम ने किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर मड़िहान तहसील के कानूनगो सिरसी राजस्व निरीक्षक इंद्रमणि तिवारी को घुस लेते हुए आज एंटीकरप्शन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया, मामला आज सोमवार दोपहर करीब एक बजे के आस पास का बताया जा रहा है , शिकायतकर्ता का कई केस जमीनी मामलों को लेकर चल रहा मड़िहान तहसील में चल रहा है, शिकायतकर्ता के मामले को निपटाने के लिए राजस्व निरीक्षक इंद्रमणि तिवारी ने 25 हजार में सौदा किया गया था, जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता ने एंटीकरप्शन टीम से की शिकायत मिलने पर आज दोपहर में ही एंटीकरप्शन टीम मड़िहान तहसील पहुंच कानूनगो को रिश्वत लेने का इन्तेजार करती रही, इसी दौरान शिकायतकर्ता ने केमिकल लगा नोट कानूनगो को पकड़ाया और कानूनगो नोट को गिनने लगे, तभी एंटीकरप्शन टीम ने पहुंचकर तहसील परिसर में ही रंग लगे नोट गिनते राजस्व निरीक्षक इंद्रमणि तिवारी को धरदबोचा, और उन्हें पकड़कर आगे की कार्यवाही के लिए मड़िहान थाने ले गयी ,