मिर्ज़ापुर मड़िहान क्षेत्र में बाइक चोर गैंग के तीन शातिर चोर 3 बाइक के साथ गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना मड़िहान क्षेत्र से पुलिस ने बाइक चोर गैंग के तीन सदस्यों को चोरी के 3 मोटरसाइकिल के साथ शातिर चोरों की गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस ने क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दबिश देकर मौके से 03 मोटरसाइकिल के साथ 03 शातिर वाहन चोरो को पकड़ा , 1.गोलू मिश्रा उर्फ शशांक पुत्र स्व0महेन्द्र मिश्रा निवासी देवरीकला थाना मड़िहान , 2.निरंजन पुत्र स्व0संतोष कुमार निवासी अघवार थाना पड़री, 3.अरुण कुमार पुत्र मिठाईलाल निवासी भदौहा थाना मड़िहान को गिरफ्तार कर लिया , उनके कब्जे से एक रॉयल एनफील्ड बुलेट UP 63 W 0070 , 2 सुपर स्प्लेण्डर UP 63 AH 2321 , 3 स्टॉर स्पोर्ट टीवीएस बिना नम्बर की बरामद किया है ,