मिर्ज़ापुर में सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पार्टी कार्यालय में मनाई
मिर्ज़ापुर सपा ने मनाई मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया ट्रस्ट में मनाई, पुण्यतिथि कार्यक्रम में वर्तमान मझवा उपचुनाव की घोसित प्रत्याशी ज्योति बिंद, व समाजवादी पार्टी के छोटे से लेकर सभी बड़े नेतागण मौजूद रहे, समाजवाद का नारा बुलंद करने वाले मुलायम सिंह यादव की द्वितीय पुण्यतिथि पर गुरूवार को लोहिया ट्रस्ट समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया, इस अवसर पर नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, साथ ही उनके आदर्शों व विचारों पर चलने का संकल्प लिया।