मिर्ज़ापुर में फ्लिपकार्ट का डिलेवरी ब्वॉय सामानों की हेराफेरी करने के आरोप में गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने फ्लिपकार्ट के डिलेवरी ब्वॉय को लाखों के सामानों की हेराफेरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है , पुलिस जानकारी के अनुसार उसके पास से सैमसंग व एप्पल कम्पनी मोबाइल वॉच सहित अन्य सामान उसके पास से बरामद किया गया है , दरसल फ्लिपकार्ट डिलेवरी कम्पनी ई-कार्ट सर्विस नटवां रोड के ब्रांच मैनेजर अनुपम गुप्ता ने फ्लिपकार्ट कम्पनी में कार्य करने वाले एक डिलेवरी ब्वॉय के विरूद्ध हेरा फेरी करने के सम्बन्ध में तहरीर देते हुते बताया कि डिलेवरी ब्याय द्वारा लाखों रुपये की सामान को ब्रांच से ले जाकर सप्लाई के दौरान कुछ सामानों को रिटर्न किया गया , जिसे ब्रांच में चेक करने पर सभी सामान डुप्लीकेट कम्पनी के पाये गये , उक्त क्रम में थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए , नामजद अभियुक्त अनश पुत्र जमीरुद्दीन उर्फ मंगरु सेठ निवासी स्टेट बैंक चौराहा थाना विन्ध्याचल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कम्पनी का डिलेवरी के लिए दिया गया ओरिजिनल माल तीन APPLE AIR PODE , एक APPLE WATCH , एक SAMSUNG WATCH एक मोबाइल फोन SAMSUNG GALLAXY A73 बरामद कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया ,