मिर्ज़ापुर में पतंजलि का 28वां स्थापना दिवस योग साधक साधिकाओं व कार्यकर्ताओं ने मनाया
मिर्ज़ापुर नगर के कजरहवा पोखरा में पतंजलि का 28वां स्थापना दिवस योग साधक साधिकाओं व कार्यकर्ताओं ने बड़े ही धूमधाम से मनाया गया , भारत स्वाभिमान पतंजलि युवा भारत की तरफ से आयोजित कार्यक्रम वैदिक रीति रिवाज के साथ योग व यज्ञ हवन पूजन के साथ 28वां स्थापना दिवस मनाया , इस अवसर पर महिला महामंत्री रीना चौधरी ने कहा कि देश को आज स्वदेशी योग आयुर्वेद से जोड़कर एक नया कीर्तिमान स्थापित करना है जिससे कि भारत की संस्कृति और सभ्यता का हमेशा गुड़ गान होता रहे , भारत की संस्कृति और सभ्यता का परचम देश के कोने कोने तक लहराता रहे , बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने योग आयुर्वेद की परंपरा को निरंतर आगे बढ़ाते हुए देश का गौरव बढ़ाने के साथ-साथ करोड़ों लोगों को नया जीवन प्रदान कर रहे हैं , जो की वैश्विक स्तर पर लोगों ने योग प्राणायाम आयुर्वेद को स्वीकार कर एक नया जीवन पाया है , कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं योग गुरु योगी ज्वाला ने कहां के स्थापना दिवस मनाने के पीछे का तात्पर्य है कि योग यज्ञ हवन के माध्यम से लोगों के भीतर एक बार फिर से नई ऊर्जा भरकर योग आयुर्वेद की इस परंपरा को जन जन तक पहुंचाने के लिए भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने के लिए सभी लोगों को जागरूक किया जा रहा है , इस अवसर पर रतन जॉनसन सुशील कुमार प्रवीण मौर्य प्रीति श्रीवास्तव प्रीति गुप्ता गीता कुमारी मुकेश मिश्रा किरन पांडेय शिवांगी चौबे कविता विप्रा दुबे आदि लोग मौजूद रहे ,