मिर्ज़ापुर में एक करोड़ रुपये मूल्य के अवैध गांजा साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना कछवा क्षेत्र से पुलिस ने आज एक करोड़ रुपये मूल्य के अवैध गांजा व ट्रक के साथ तीन बड़े गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना कछवां एसओजी व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी , जब मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक थाना कछवां , एसओजी व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना कछवां क्षेत्र से ट्रक संख्या - HR74 - A9819 की तलाशी ली गयी तो उसमें लदा हुआ 3.19 कुंतल अवैध गांजा को बरामद कर पुलिस ने ट्रक के साथ अभियुक्त 1. आलिम पुत्र महबूब 2. अंसार पुत्र हाकम व 3.जयशंकर प्रताप सिंह पुत्र स्व0 लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार कर लिया , पुलिस ने थाना कछवां पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया , ट्रक को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर दिया , पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग उड़ीसा से ट्रक में गांजा लादकर प्रयागराज ले जाते है जहां से मांग के अनुसार आसपास के जनपदों में सप्लाई करते है , गिरफ्तार अभियुक्त ,1-आलिम पुत्र महबूब निवासी जयवन्त थाना पुन्हाना जनपद नुहू मेवात हरियाणा उम्र करीब-20 वर्ष , 2 -अंसार पुत्र हाकम निवासी भाजलाका थाना तावडू जनपद नुहू मेवात हरियाणा उम्र करीब-19 वर्ष , 3 -जयशंकर प्रताप सिंह पुत्र स्व0 लक्ष्मण सिंह निवासी प्रतापपुर थाना हड़िया प्रयागराज उम्र करीब-41 वर्ष बताया गया , पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को 15 हजार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया ,