मिर्ज़ापुर में आस्था के साथ निकाला गया हजरत मुहम्मद साहब के नवासों का चालीसवां जुलूस
मिर्ज़ापुर नगर क्षेत्र में आस्था के साथ निकाला गया हजरत मुहम्मद साहब के नवासों का चालीसवां जुलूस , मरहूम मुजतबा हुसैन रिज़वी के अज़ा खाना सानी ए ज़हरा में आज मोहम्मद साहब के छोटे नवासे हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के 40वे की मजलिस किया गया , मोहम्मद साहब के छोटे नवासे हजरत इमाम हुसैन को यज़ीद के द्वारा कर्बला में मोहर्रम की 10 तारीख को शहीद कर दिया गया था , जिसके चालीसवें की मजलिस कर उनको पुरसा दिया गया और जुलूस निकाला गया , जिसमे शिया समुदाय के लोगों ने ताजिया और आलम को लेकर मातम करते हुए अपने पुराने रासते चेतगंज, बल्ली का अड्डा नारघाट होते हुए फत्ते खा के बाड़े पहुंचे , वही शिया समुदाय के लोगो ने या हुसैन या हुसैन की सदा के सात ताज़िया और आलम को फ़त्हे खा बाड़ा के चौक पर रख कर मातम किया , इसके अलावा मुस्लिम मुहल्ला पूरी कटरा, नटवां, नईबस्ती, अमानगंज, मकरीखोह, सबरी, रतनगंज, भरवा की पोखरी, तरकापुर, रामबाग, वासलीगंज से भी ताजिया अलम का जुलूस निकाला गया , जो अपने निर्धारित रास्तों से होते हुए टेढ़ीनीम में इकट्ठा होकर तरतीबवार इमामबाड़ा कर्बला पहुंचकर खत्म किया गया ,