मिर्ज़ापुर माँ विन्ध्वासिनी देवी के मंदिर में पूरे नवरात्र मेला में माँ के चरण स्पर्श पर प्रतिबंध रहेगा
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्वासिनी देवी के मंदिर में प्रशासन ने पूरे नवरात्र मेला में माँ के चरण स्पर्श पर प्रतिबंध लगा दिया है , नवरात्रि मेले को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है , चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी और आसमानी उड़न खटोला से तीसरी आंख से भी आने वाले भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए नजर रख्खी जा रही है , आने वाले भक्तों की भीड़ को देखते हुए नवरात्रि मेला के दौरान मां के चरण स्पर्श पर प्रतिबंध लगाया गया है , ताकि ज्यादा से ज्यादा भक्त माँ के दर्शन पूजन कर सके ,