मिर्ज़ापुर माँ विन्ध्यवासिनी देवी के परम भक्त मड़िहान विधायक ने नवरात्र के प्रथम दिन विधि विधान से विधिवत की पूजा
मिर्ज़ापुर विन्धयाचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के प्रति सभी श्रद्धालु परम् आस्था के साथ पूजा पाठ करते है, सभी देवी देवता में वैसे तो मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल जबरजस्त आस्था के साथ दर्शन पूजन करते है, लेकिन माता रानी के परम भक्तों में से एक है पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल हर मंगलवार को माँ विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन पूजन के बाद ही कोई अन्य कार्य प्रारम्भ करने वाले मड़िहान विधायक ने आज छात्र नवरात्र के प्रथम दिन माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में तीर्थपुरोहित के साथ बैठकर विधि विधान से विधिवत माँ की आराधना करते हुए पूजा किया , पूजा पाठ के बाद मड़िहान विधायक ने सभी देश व प्रदेश वाशियो के साथ साथ जनपद के लोगो को चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दी ,