मिर्ज़ापुर मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने विन्ध्याचल मेले के तैयारियो का किया निरीक्षण
मिर्ज़ापुर मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र और जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार विन्ध्याचल पहुचकर शुरू होने वाले नवरात्र मेला की तैयारियो का न्यू0 वी0आई0पी0 मार्ग , कोतवाली मार्ग सहित परिक्रमा पथ का निरीक्षण किया , माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में नवरात्र के दिनों में लाखों श्रद्धालु देश के कोने कोने से दर्शन पूजन करने आते है , जिसको देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा चप्पे चप्पे पर नजर रख्खा जाता है , हर अनहोनी से निपटने के लिए कई जिलों से भारी संख्या में पुलिस फोर्स को बुलाकर लगाया जाता है , वनरात्र मेला के तैयारियों का जायजा लेने मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र और जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार विन्ध्याचल पहुचकर साफ सफाई , पेय जल , जैसे दर्शनार्थियो के मार्ग , जैसे कई बिंदुओं पर निरीक्षण किया , उन्होंने मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि आने जाने व दर्शन करने में किसी प्रकार की असुविधा दर्शनार्थियो को न होने पाये , निरीक्षण के समय नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह , अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग , राजकीय निर्माण निगम , अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद म अंगद गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें ,