मिर्ज़ापुर मड़िहान राजगढ़ क्षेत्र के बघौडा गांव के पास ऑटो पेड़ से टकराई चालक बुरी तरह घायल
मिर्ज़ापुर थाना राजगढ़ मड़िहान क्षेत्र के बघौडा गांव के पास आज सुबह एक ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी, आटो चालक इस दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गया , स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल चालक को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले जाया गया, जहा इलाज के बाद घायल चालक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे मिर्ज़ापुर ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया, मिली जानकारी के अनुसार घायल आटो चालक लवकुश थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के बलहरा का रहने वाला है , वह अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ गया था, वापस आते समय आज सुबह थाना राजगढ़ मड़िहान क्षेत्र के बघौडा गांव के पास उसका आटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया ,