मिर्ज़ापुर मड़िहान पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में दो लोगो को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना मड़िहान पुलिस ने आज दहेज हत्या के एक मामले में दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया , पुलिस जानकरी के अनुसार थाना मड़िहान पर राजकुमारी देवी ककरद थाना संतनगर की रहने वाली महिला ने अपनी पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व जान से मार देने के सम्बन्ध में दो लोगो के विरुद्ध लिखित तहरीर दी थी , जिसके आधार पर थाना मड़िहान पर धारा 498ए, 304बी भादवि व 3/ 4 डीपी एक्ट पंजीकृत कर क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन व प्रभारी निरीक्षक मड़िहान ने पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना के आधार पर नामजद अभियुक्त 1. मुकेश चौहान पुत्र बनारसी चौहान 2. बनारसी चौहान पुत्र रामदास चौहान निवासीगण विशुनपुर थाना मड़िहान को गिरफ्तार कर लिया , गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया ,