मिर्ज़ापुर मझवां से सूचिस्मिता मौर्य को एनडीए प्रत्याशी बनाये जाने पर मंत्री आशीष पटेल ने उन्हें बधाई दी
मिर्जापुर मझवां विधानसभा उपचुनाव में पूर्व मझवां विधायक सूचिस्मिता मौर्या को भाजपा एनडीए प्रत्याशी बनाये जाने के बाद सूचिस्मिता मौर्या मंत्री आशीष पटेल से मुलाकात करने के लिए संसदीय जनसंपर्क कार्यालय पहुंची, कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने एनडीए प्रत्याशी बनाए जाने पर सूचिस्मिता मौर्य को मां विंध्यवासिनी चित्र भेंट कर अपनी शुभकामनाएं और बधाई दिया, उन्होंने ने कहा कि अपना दल एस के प्रत्येक कार्यकर्ता एनडीए गठबंधन के साथ हैं, उन्होंने ने कहा कि कार्यकर्ता इस दिन का इंतजार कर रहे थे कि जल्द से जल्द एनडीए प्रत्याशी की घोषणा हो जिससे हम डोर टू डोर जाकर प्रचार प्रसार करें, और जन जन तक डबल इंजन वाले सरकार की उपलब्धता व महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में बताएं, उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व व माननीय सांसद अनुप्रिया पटेल के प्रयास से जल्द ही कई उद्योग जनपद मिर्जापुर में लगाया जा रहा है, जिसका संपूर्ण लाभ मिर्जापुर की सम्मानित जनता को मिलेगा,