मिर्ज़ापुर मझवां विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुचिष्मिता मौर्य ने चार सेटों में किया अपना नामांकन
मिर्ज़ापुर 397-मझवां विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की घोसित प्रत्याशी सुचिष्मिता मौर्य ने आज चार सेटों में अपना नामांकन दाखिल किया, आज नामांकन का आखरी दिन रहा भाजपा ने मझवां की पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्या को 24 अक्टूबर को काफी जद्दोजहद के बाद अपना प्रत्याशी घोषित किया है, इसलिए नामांकन के आखरी दिन आज भाजपा की ओर से घोसित प्रत्याशी मझवां की पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्या ने चार सेटों में अपना नामांकन दाखिल किया,