मिर्ज़ापुर भोले बाबा के परम भक्त मड़िहान विधायक वदेवरा धाम पहुच महादेव का लिया आशीर्वाद
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अपनी हर मनोकामना पूर्ण होने के पीछे वैसे तो आदि शक्ति माँ विन्ध्यवासिनी देवी के आशीर्वाद को बताते है , हर मंगलवार माँ के धाम में पहुच कर दर्शन पूजन कर माँ का आशीर्वाद लेते है , देवी माँ के परम भक्त भगवान भोले शंकर के भी बड़े पुजारी है , मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज वदेवरा धाम पहुच महादेव बाबा भोले शंकर का आशीर्वाद लिया , वैसे तो कण कण में भगवान विराजमान रहते है , बस सच्चे मन और आस्था से पुकारने की जरूरत होती है , मड़िहान विधायक सभी देवी देवताओं में अपार श्रध्दा रखते है , तभी तो उन्होंने अपने गांव गोल्हनपुर में एक भव्य राम दरबार मंदिर का निर्माण कराया , जिसमे सभी देवी देवता विराजमान है , मंदिर के ठीक बगल में हनुमान जी का अलग से मंदिर निर्माण कराया है , मंदिर में काफी बड़ी संख्या में दूर दराज के लोग दर्शन पूजन करने आते है , श्रद्धालुओं का कहना है इस मंदिर में दर्शन करने से मन को बड़ी शांति प्राप्त होती है , वही मड़िहान विधायक कहते है , क्या लेकर आये है क्या लेकर जायेगे , सब यही पर है हो सके तो लोगो का भला करिए नही तो हाथ जोड़कर निकल जाइये , हम अपने पूरे राजनीतिक कैरियर को चैलेंज करते कोई माई का लाल मेरे ऊपर किसी भी मामले में कोई भी आरोप नही लगा सकता , लोगो के साथ छल कपट करना हमे नही आता , मैं आदि शक्ति माँ विन्ध्यवासिनी देवी का परम भक्त हु , जो चाहता हु वो माँ के आशीर्वाद से पूर्ण हो जाता है , उन्ही के आशीर्वाद से मैं जनता के बीच सेवा भाव से रहता हूं , ना कि कोई स्वार्थ को लेकर , आज मेरा सौभाग्य है कि वदेवरा धाम में महादेव भोले बाबा का आशीर्वाद प्राप्त हुआ ,