मिर्ज़ापुर भीषण ठंड शीतलहरी के बीच भी मड़िहान विधायक अपने क्षेत्र में जनता के बीच होते है
मिर्ज़ापुर इन दिनों भीषण ठंड और शीतलहरी अपने चरम पर है , एक ओर जहा आम जनमानस अपने घरों में कैद है , तो वही मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच हाड़ कांपने वाली भीषण ठंड में भी उनके द्वार पहुचकर किसी का हाल जान रहे तो दुःखद परिजन के द्वार पहुचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट कर रहे है , एक जनसेवक द्वारा भीषण ठंड में भी क्षेत्र में भ्रमण कर जनता के बीच होना सिर्फ योगी सेना के सच्चे सिपाही ही अपने फर्ज को निभाया करते है , आज विधायक जी मझवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुल्हवां में रमाशंकर सिंह के माता के तेरहवींं मे पहुंचकर शोक श्रद्धांजलि अर्पित किया , तो वही अहरौरा के ग्राम जसवा पहुचकर राम चरण सिंह के निवास पर पहुचकर उनके पिता के निधन पर शोक प्रकट कर ग्राम बिंदपुरवा में ग्राम प्रधान राम लखन बिंद के यहां पहुंच कर वहा मौजूद लोगों का हालचाल लिया , आगे विधायक जी का काफिला चुनार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परसिया में अनिल सिंह के निवास पर पहुचकर उनके पिता के निधन पर परिजनों से मुलाकात कर अपनी शोक श्रद्धांजली अर्पित कर नरायनपुर के ग्राम सिलौड़ी गौरा मोहन सिंह के निवास पर पहुचकर उनके पिता के निधन पर भी शोक प्रकट किया , भीषण ठंड को दरकिनार करते हुए मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में पहुचकर जनता से सीधा संवाद कर उनका हाल जाना ,