मिर्ज़ापुर भाजपा नेताओ ने आज सडको पर उतर कर पाकिस्तान के विदेश मंत्री का पुतला फूंका
मिर्ज़ापुर बरौधा स्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में भाजपा नेताओ व कार्यकर्ताओं के साथ मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने भाग लिया , बैठक में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने पर काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए , आज सडको पर उतर कर पाकिस्तान के विदेश मंत्री का पुतला फूंका , इस दौरान पाकिस्तान और बिलावल भुट्टो के खिलाफ जमकर भाजपा नेताओं ने नारेबाजी किया , पाकिस्तान मुर्दाबाद , बिलावल भुट्टो मुर्दाबाद , पाकिस्तान होश में आओ के नारे लगाते हुए , पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का बरौधा तिराहा पर पुतला फूंका , कार्यक्रम में मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल सहित जनपद के कई जनप्रतिनिधियों के साथ पदाधिकारी लोग मौजूद रहे ,