मिर्ज़ापुर बीती रात में लालगंज मड़िहान एवं अहरौरा में चलाएं गये चेकिंग अभियान में 14 ट्रक सीज
मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर बीती रात जनपद में ओवर लोडिंग परिवहन करने वाले ट्रकों को लेकर जनपद के अलग अलग मार्गो पर अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल के नेतृत्व में चलाया गया चेकिंग अभियान , लालगंज मड़िहान एवं अहरौरा में चलाएं गये चेकिंग अभियान में बीती रात अधिकारियों द्वारा 14 ट्रको को सीज किया गया , पकड़े गए सभी ओवरलोड वाहनों से लाखों रुपये राजस्व की वसूली किया जाएगा ,