मिर्ज़ापुर बसपा के पूर्व जोन कार्डिनेटर अपने समर्थको के साथ सपा की साइकिल पर हुए सवार
मिर्ज़ापुर बसपा के जोन कार्डिनेटर राजनारायण निराला कोल अपने सैकड़ों समर्थको के साथ आज हाथी का साथ छोड़कर अखिलेश यादव की साइकिल पर सवार हो गए , समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय लोहिया ट्रस्ट पर बसपा के जोन कार्डिनेटर रहे राजनारायण निराला कोल अपने सैकड़ों बसपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुचकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के प्रयास से हम और हमारे समर्थक समाजवादी पार्टी में शामिल हुआ हूं , प्रेसवार्ता के दौरान उन्होने कहा कि बहुजन समाज पार्टी अपने अन्तःकलह से जुझ रही है , मिर्ज़ापुर जनपद में सवा लाख के करीब हमारे कोल समाज के लोग है , सोनभद्र , चन्दौली व प्रयागराज में भी हमारी संख्या बहुतायत है , तो वही समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि निराला के पार्टी में आने से पार्टी और मजबूत होगी , आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती मिलेगी , इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव, रामराज पटेल, दामोदर प्रसाद मौर्या, रामजी मौर्या, सुरेश मौर्या, स्वामी शरण दूबे, सहित भारी संख्या में और भी लोग मौजूद रहे ,