मिर्ज़ापुर बरियाघाट से जल भर शिवद्वार के लिए डाकबम सिटी बजाते हुए रवाना
मिर्ज़ापुर सावन के दूसरे सोमवार को जल चढ़ाने के लिए आज नगर के बरियाघाट से जल भर कर डाकबम बोल बम करते हुए सिटी बजाते शिवद्वार के लिए दौड़ते रवाना हुए , मिर्ज़ापुर से दौड़ते हुए घोरावल सोनभद्र के शिवद्वार में सोमवार को बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे , आस्था की दौड़ में डाकबम करीब 60 किलो मीटर की पैदल दौड़ यात्रा को पूरा करते हुए रास्ते भर सिटी बजाते हुए आगे बढ़ते जाएंगे , और सोमवार को शिवद्वार में बाबा भोलेनाथ का गंगा जल से जलाभिषेक करेंगे