मिर्ज़ापुर फर्जी दस्तावेज से जमीन का बैनामा करवाने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना जिगना क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज तैयार करके जमीन का बैनामा करवाने वाले शातिर अभियुक्त को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया , पुलिस जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा को जनसुनवाई के दौरान एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था जिसमें आवेदक रामअवध पुत्र स्व0 माता हरख निवासी बौड़ई थाना जिगना नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध फर्जी दस्तावेज व आधार कार्ड तैयार कराकर उसकी जमीन का बैनामा करा लेने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया था , थाना लालगंज पर धारा 419, 420, 467, 468 भादवि पंजीकृत कर की गई , आज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अभियुक्त अभिमन्यू उर्फ मन्नू पुत्र किशोरीलाल निवासी सिलहटा थाना हलिया को थाना लालगंज क्षेत्र से गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए आरोपी को जेल भेजा गया ,