मिर्ज़ापुर पड़री पुलिस ने गुण्डा एक्ट में जिलाबदर अपराधी को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना पड़री पुलिस ने गुण्डा एक्ट में जिलाबदर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने जिलाबदर , वारण्टी व वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में क्रम में थाना पड़री पुलिस ने कार्यवाही करते हुए , मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना पड़री क्षेत्र से जिलाबदर अपराधी बिन्दू बहेलिया पुत्र मल्लू बहेलिया निवासी शिवगढ़ थाना पड़री को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा , जिलाबदर अपराधी बिन्दू बहेलिया को अपर जिलाधिकारी के आदेश से 24 नवम्बर को जनपद की सीमा से 02 माह के लिए जिलाबदर किया गया था ,