मिर्ज़ापुर पड़री क्षेत्र से 1100 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 03 तस्कर गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना पड़री क्षेत्र में एसओजी व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने एक ट्रक से 1100 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 03 तस्करो को गिरफ्तार किया , बरामद शराब की कीमत लगभग 60 लाख रुपये आंकी गयी है , थाना पड़री पुलिस एसओजी व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर से द्वारा मिली सूचना के आधार पर पड़री क्षेत्र से सघन चेकिंग के दौरान ट्रक संख्या UP63T- 0012 को रोककर जांच किया गया , जिसमे व्यक्ति सवार थे , 1- विश्वनाथ यादव चालक 2- धर्मेन्द उर्फ प्रदुम्न यादव खलासी व पप्पू कुमार गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर ट्रक की तलाशी ली गयी तो ट्रक में 1100 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब रॉयल प्लस डिलक्स व्हीस्की व स्टार ब्लू डिलक्स व्हीस्की बरामद हुई , थाना पड़री पर धारा 419, 420,467, 468, 471 व 60/63 आबकारी अधिनियम दर्ज कर शराब तस्करी में इस्तेमाल किये गए ट्रक को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर आरोपियो पर कानूनी कार्यवाही पूरा कर जेल भेजा गया , पूछताछ में बताया गया कि वे अंग्रेजी शराब को गोवा से अरूणांचल प्रदेश ले जाने के लिए ट्रक पर लोड करते है , जिसे अरूणांचल प्रदेश न ले जाकर बिहार ले जाकर ऊंचे दामों पर बिक्री कर देते है , पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को 15 हजार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ,