मिर्ज़ापुर पड़री क्षेत्र में मनबढ़ दबंगों ने झोपड़ी में लगाया आग भारी संख्या में बेजुबान की मौत
मिर्ज़ापुर थाना पड़री क्षेत्र के भरपुरा गांव में मनबढ़ दबंगों ने बीती रात झोपड़ी में आग लगाकर फरार हो गए , जिसमे बकरिया एवं अन्य मवेशी बंधे थे , जो आग की चपेट में आकर जलकर मर गए , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पशु पालक ने घटना करने वाले को देखा जो आग लगाने के बाद बाइक से फरार हो गए , पशु पालक नजीर ने उनको रोकने का भी प्रयास किया था , पशु पालक नजीर द्वारा बताया गया कि जो सभी जानवर खूंटे से बंधी थी , वो यही मर गयी , और जो वैसे थे करीब 60 से 70 के आसपास खेतो व जंगलो कि ओर आग लगने से भाग गई थी , तो वही पुलिस जानकारी के अनुसार थाना पड़री क्षेत्र के ग्राम भरपुरा निवासी नजीर पुत्र रशीद के मड़ई में आग लगने के कारण मड़ई में बाधे गये 28 बकरी , बकरा व 5 पड़िया , पड़वा जलकर मर गये , तथा 25 बकरी , बकरा व 04 भैंस बुरी तरह से जलने से घायल है , आग बुझाने के प्रयास में नजीर भी मामूली रूप से घायल हो गये , सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी द्वारा मौके पर पहुँच कर घटना निरीक्षण किया गया , थाना पड़री पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है ,