मिर्ज़ापुर पड़री क्षेत्र में दबंगो ने युवती से किया छेड़खानी भाई के विरोध करने पर दबंगो ने पीटा
मिर्ज़ापुर थाना पड़री क्षेत्र के एक गांव में कुछ दबंग युवकों ने एक युवती के साथ छेड़खानी का किया प्रयास तो युवती के भाई ने जब छेड़खानी का विरोध किया , तो गोल बन्दी कर आये दबंगो ने भाई सहित चार लोगों को पीटकर घायल कर दिया , सभी घायलों को इलाज के लिए जिला मंडली अस्पताल भेजवाया गया , वही युवती के भाई का आरोप है कि उसकी बहन खेत पर खाना पहुचाकर लौट रही थी , तो उसे रास्ते मे रोककर दबंग किस्म के लोग छेड़छाड़ करने लगे , जब मैंने इसका विरोध किया तो बोले होली खेल रहे है , जिसको लेकर 10 से 12 की संख्या में दबंगो ने हम लोगो को मारपीट कर घायल कर दिया ,