मिर्ज़ापुर पड़री क्षेत्र में आमने सामने मोटरसाइकिल की टक्कर में एक कि मौत चार घायल
मिर्जापुर थाना पड़री क्षेत्र के अघवार चौराहे पर आमने-सामने हुई मोटरसाइकिल की हुई भिड़ंत में 55 वर्षीय एक वृद्ध की मौत हो गयी तो वही दोनो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग घायल हो गये , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना पड़री क्षेत्र के अघवार चौराहे के पास मोटरसाइकिलों के बीच टक्कर होने होने सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने घायल मोटरसाइकिल सवार 1. सुदामा पुत्र स्व0सुखनन्दन उम्र करीब-55 वर्ष निवासी बेलवन बड़ी बस्ती थाना पड़री , 2.विजयलाल पुत्र शिवपूजन उम्र करीब-45 वर्ष, 3.धीरज पुत्र जमुना प्रसाद उम्र करीब-18 वर्ष , 4.छोटू पुत्र जटाशंकर , 5. सन्तोष पुत्र मेवालाल को इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल भिजवाय गया , जहां इलाज के दौरान सुदामा की मृत्यु हो गयी , थाना पड़री पुलिस मृतक के शव का पंचायतनाम भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया , बाकी घायलों का इलाज जारी है , पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही किया जा रहा है ,