मिर्ज़ापुर पड़री क्षेत्र के डगमगपुर में मैजिक की टक्कर से वृद्ध की मौत
मिर्ज़ापुर थाना पड़री क्षेत्र के डगमगपुर चौराहे के पास आज तेज रफ्तार अनियन्त्रित मैजिक की टक्कर से एक वृद्ध की मौके पर मौत हो गयी , बताया गया कि वृद्ध पत्तू यादव पुत्र बद्री यादव जो कि पड़री क्षेत्र के सिंधौरा के रहने वाले थे , परिजनों के मुताबिक मैजिक ड्राइवर जो शराब के नशे में था गलत साइड से आकर टक्कर मार दिया , जिससे वृद्ध पत्तू यादव की मौके पर ही मौत हो गयी , सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ,