मिर्ज़ापुर प्रभारी पुलिस अधीक्षक चार्ज संभालते ही दिखे एक्शन में सभी थानाध्यक्षो के साथ किया बैठक
मिर्ज़ापुर के प्रभारी पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव नारायण मिश्र जनपद के चार्ज संभालते ही दिखे एक्शन में सभी थानाध्यक्ष के साथ मीटिंग कर कानून व्यवस्था की समीक्षा किया , मिर्ज़ापुर के कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव नारायण मिश्र द्वारा पुलिस लाइन के सभागार में जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक , पुलिस उपाधीक्षक व थानाध्यक्ष के साथ मीटिंग कर कानून व्यवस्था की समीक्षा किया गया , जनपद की कानून व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेते हुए अपराध की रोकथाम , अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही एवं कानून व्यवस्था को चाकचौबन्द बनाये रखने के लिए , दिशा-निर्देश दिए , साथ ही उन्होंने आगामी पर्व होलिकादहन, होली एवं शब-ए-बारात व धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर किसी प्रकार के विवाद , समस्या का निवारण करते हुए पर्याप्त पुलिस बल का डिप्लायमेंट कर त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए निर्देशित किया , उन्होंने जनपद के समस्त थाना प्रभारी को आगामी पर्व के देखते हुए सम्बन्धित धर्मगुरूओं के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था व आपसी भाई-चारे व सौहार्द को कायम रखते हुए पर्व मनायें जाने के लिए निर्देशित किया है ,