मिर्ज़ापुर पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के दो इनामी गिरफ्तार तमंचा कारतूस व चाकू बरामद
मिर्ज़ापुर पुलिस ने मुठभेड़ में आज 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तमंचा कारतूस और चाकू को बरामद किया , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली शहर पर धारा 379/411 भादवि, 3/5A/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम में दर्ज मुकदमे में पुलिस अधीक्षक ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए 25-25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था , अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व आज में थाना कोतवाली शहर पुलिस स्वाट व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम को ईनामियां अभियुक्तों के होने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुचकर दबिश दिया तो अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर कर भागने का प्रयास किया गया , परन्तु पुलिस टीम द्वारा स्वयं को बचाते हुए मौके से दोनों अभियुक्तों 1.सैफ अली अंसारी पुत्र मुन्ना व 2. सिन्धबाज उर्फ मेराज अंसारी पुत्र मुख्तार निवासीगण तरकापुर थाना कोतवाली शहर को गिरफ्तार कर लिया , अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक खोखा कारतूस और अभियुक्त मेराज अंसारी के कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया , गिरफ्तार अभियुक्त गो-तस्करी व चोरी जैसे अपराध किया करते थे ,