मिर्ज़ापुर पुलिस ने हेल्थ इंश्योरेंश कम्पनियों से पैसो की ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश
मिर्ज़ापुर थाना चुनार पुलिस ने दो ऐसे फ्राड को गिरफ्तार किया जो हेल्थ इंश्योरेंस कम्पनियों का फर्जी दस्तावेज तैयार करके कंपनियों से पैसो की ठगी किया करते थे , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना चुनार पर 6 जनवरी को सीनियर मैनेजर ICICI लम्बार्ड के.जे. मार्ग नई दिल्ली सौरभ सिंह पुत्र स्व0 विजय शंकर द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर हेल्थ इंश्योरेंस के पैसों का फ्राड करने के सम्बन्ध में तहरीर दिया था , प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन महेश सिंह अत्री के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन थाना चुनार टीम गठित कर भौतिक व इलेक्ट्रानिक साक्ष्य व मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्र से दो अभियुक्त , 1. रविशंकर कुशवाहा पुत्र शंकर प्रसाद, 2. दिनेश कुमार दूबे पुत्र सूर्यदेव दूबे को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में फ्राड में स्तेमाल 02 मोबाइल फोन व फर्जी दस्तावेज बरामद किया , पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि हम लोगो द्वारा गांव तथा आसपास के भोले-भाले लोगों को झांसा देकर उनके जरूरी दस्तावेज लेकर हेल्थ इंश्योरेस करवाते हैं तथा मेडिकल व बिल सम्बन्धित फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर हेल्थ इंश्योरेश कम्पनियों से पैसा पास कराकर आपस मे बाट लेते हैं ,