मिर्ज़ापुर पुलिस ने लोगो को ठगने वाली कम्पनी का किया खुलासा तीन गिरफ्तार 30 लाख का सामान बरामद
मिर्ज़ापुर पुलिस ने एक ऐसी फर्जी कम्पनी के तीन लोगो को गिरफ्तार किया , ये लोग एक कम्पनी खोलकर उसमें लोगो का पैसा दुगना करने के नाम पर ठगी किया करते थे , लोगो के पैसे से अपने शौक पूरा करते थे , इसके कब्जे से लोगो के पैसे से खरीदा गया , 30 लाख रुपये का सामान भी बरामद किया है , थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के ग्राम भटेवरा के रहने वाले डाक्टर कुमार लिखित तहरीर 10 अक्टूबर को देते हुए बताया कि मेरा जमा पांच लाख रुपये की अवधि पूरा होने पर भी पैसा नही दिया जा रहा है , पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त फ्राड की घटना को गंभीरता से लिया गया , मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से 1. सुजीत कुमार सिंह पुत्र मैनेजर सिंह निवासी पौढ़ी थाना गढ़वा सिंगरौली मध्यप्रदेश , 2. कंचन सिंह पत्नी सुजीत सिंह उम्र करीब 38 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया , इस मामले में पुलिस ने पुर्व में भी एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज था , गिरफ्तार लोगो द्वारा बताया गया कि हम लोगो द्वारा ओएचएम और ओटीवी नाम की 2 फर्जी कंपनीयां 2013 में खोला था , इसमे अपने रिस्तेदार व सगे-सम्बन्धियों को महत्वपुर्ण पदो पर नियुक्त किये थे , साथ ही कुछ लोकल लोगो को भी रखा था , दोनो कम्पनियों में 6 डायरेक्टर है , हम लोगो द्वारा आम लोगो को धोखे में रखकर तथा बह फुसलाकर शेयर मार्केट में बांड एवं आरडी एफडी आदि के बहाने पैसा जमा कराते थे , उन्ही पैसों से वाहन , टीवी , लैपटॉप व अन्य भौतिक सुख-सुविधाओं के सामान के साथ जमीन की खरीद-फरोख्त की जाती थी ,