मिर्ज़ापुर पुलिस ने फर्जी कागजात बनवाकर दूसरे की जमीन कब्जा करने वाले गैंग के तीन आरोपियों गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने प्रेसवार्ता कर भूमि हड़पने वाले गिरोह का भण्डाफोड़ कर तीन आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया , थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा कलां के रहने वाले तीन लोगो द्वारा फर्जी कागजात बनवाकर दूसरे की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे , जिन्हें आज पुलिस द्वारा तीनो आरोपियो को घर-दबोचा गया , पुलिस अधीक्षक के अनुसार बीते 02 दिसम्बर को जनसुनवाई के दौरान एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ , जिसमें आवेदक पप्पू पुत्र स्व0 जंगी निवासी बरकछा कलां थाना कोतवाली देहात की जमीन पर फर्जी दस्तावेज बना कर कुछ व्यक्तियों द्वारा मिलकर जमीन कब्जा करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था , पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात को जांच करने का निर्देश दिया , जांच में पाया गया कि पंकज कुमार अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर योजना बद्ध तरीके से फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने के नीयत से जमीन का बैनामा एवं इकरारनामा करवाते है , वादी पप्पू के तहरीर के आधार पर पुलिस ने कई गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त 1. पंकज कुमार पुत्र प्यारे लाल निवासी घूरहूपट्टी 2. शिवानी पत्नी विजय कुमार निवासिनी राजा विजयपुर कोठी 3 ,पप्पू पुत्र चोनहर निवासी बरकछा कलां थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार कर जेल भेजा ,