मिर्ज़ापुर पुलिस ने नकली सोना बेचने वाले गैंग के 2 और सदस्य गिरफ्तार 35 हजार नगद बरामद
मिर्ज़ापुर थाना विन्ध्याचल पुलिस ने आज नकली सोना बेचने वाले गैंग के 2 और सदस्यों को गिरफ्तार कर भेजा जेल , उनके कब्जे से चोरी के 8 मोबाइल फोन और 35 हजार रुपये नगद बरामद किया , पुलिस द्वारा बताया गया कि 8 दिसम्बर को गौरव प्रताप सिंह निवासी नेवढ़िया थाना औराई भदोही द्वारा थाना विन्ध्याचल पर नामजद अभियुक्त के विरूद्ध धोखे से नकली सोना बेचने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी , जिसपर कार्यवाही करते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में उ0नि0 अजय कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी अष्टभुजा पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना के आधार पर नकली सोना बेचने वाले 1. नीरज कुमार बिन्द पुत्र रामसुन्दर बिन्द निवासी मेढ़डा थाना मेजा प्रयागराज , 2. विकास बिन्द पुत्र बेचु राम बिन्द निवासी मेढ़डा थाना मेजा प्रयागराज को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा , उन दिनों के कब्जे से 35 हजार रुपये नकद व चोरी की 8 मोबाइल व 1 मोटर साइकिल बरामद किया गया ,