मिर्ज़ापुर पुलिस ने धोखाधड़ी से जमीन रजिस्ट्री कराने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली देहात पुलिस ने आज धोखाधड़ी से जमीन रजिस्ट्री कराने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली देहात पर 14 सितम्बर 2022 को गौरव सिंह पुत्र कमला शंकर सिंह निवासी अमोई थाना कोतवाली देहात नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध धोखाधड़ी कर जमीन का रजिस्ट्री करा लेने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया था , जिसके आधार पर थाना कोतवाली देहात पर धारा 420, 467, 468, 471, 504, 506 में मुकदमा दर्ज किया गया था , पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच कराई गई , आज आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार नामजद अभियुक्त राकेश कुमार सिंह पुत्र लालमनी सिंह निवासी अमोई थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया ,