मिर्ज़ापुर पुलिस ने दो अवैध देशी तमंचा व कारतूसों के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर कोतवाली कटरा पुलिस ने आज दो अवैध देशी तमंचा व कारतूसों के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस अधीक्षक 'संतोष कुमार मिश्रा' द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली कटरा पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अभियुक्त 1-अज्जू उर्फ अन्वित यादव पुत्र स्व0विजय यादव निवासी राजेन्द्र नगर भटवां की पोखरी थाना कोतवाली कटरा व 2-सोनू यादव पुत्र बद्रीनाथ यादव निवासी अनगढ़ रोड़ थाना कोतवाली कटरा को गिरफ्तार किया , अभियुक्त अज्जू उर्फ अन्वित के कब्जे से 01 देशी तमंचा 12 बोर व 01 जिंदा कारतूस व अभियुक्त सोनू यादव के कब्जे से 01 देशी तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस बरामद किया गया , दोनो अभियुक्तों पर कानूनी कार्यवाही पूरा कर जेल भेजा गया ,