मिर्ज़ापुर पुलिस ने गांजा तस्कर गैंग के एक नाबालिग सहित 6 को किया गिरफ्तार भारी मात्रा में गांजा बरामद
मिर्ज़ापुर थाना कछवां क्षेत्र में आज पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी , पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के आदेश पर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये गये अभियान के क्रम में स्वाट/सर्विलांस , एसओजी व थाना कछवां की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना कछवां क्षेत्र से एक नाबालिग सहित 6 गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया , साथ ही दो चार पहिया वाहन के साथ एक मोटर साइकिल जो गांजा तस्करी करने में स्तेमाल किया जाता रहा उसे एमवी एक्ट में सीज कर दिया , बताया गया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्वाट/सर्विलांस , एसओजी व थाना कछवां की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना कछवां क्षेत्र से अभियुक्तों 1.चन्द्रमणि उर्फ डब्लू पुत्र स्व0देवीशंकर पाण्डेय निवासी भटेवरा थाना विन्ध्याचल , 2.इमरान अली पुत्र करीमुल्ला निवासी कंतित गजिया थाना विन्ध्याचल , 3.आशुतोष उर्फ प्रिंस मिश्रा पुत्र सुशील मिश्रा निवासी सेमरी मगरदा थाना लालगंज , 4.राहुल कुमार मिश्रा पुत्र आनन्द मिश्रा निवासी सेमरी मगरदा थाना लालगंज , 5.फिरोज अहमद पुत्र भोला निवासी कंतित गजिया थाना विन्ध्याचल , 6.बाल अपचारी को पकड़ कर कब्जे से Santro व i20 कार में पैकेटो में रखा हुआ कुल 100 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया गया , जिसकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये बताया गया , गांजा परिवहन में स्तेमाल Santro वाहन संख्याःUP 32 CQ 5402 , व i20 वाहन संख्याः UP 65 AY 2041 तथा मोटरसाइकिल Hero Xtreme वाहन संख्याःUP 63 AW 2745 को 207 एमवी एक्ट में सीज कर दिया गया , पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि गांजा को गोपालगंज बिहार से खरीद कर कार से लाते है जिसे मिर्ज़ापुर , प्रयागराज व आसपास के जनपदों में बेच कर पैसा कमाते है , गांजा कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए हम लोगो ने गांजा बिक्री के पैसो से ही Santro व i20 कार तथा मोटरसाइकिल Hero Xtreme को भी खरीदे थे ,