मिर्ज़ापुर पुलिस ने केमिकल्स से कच्ची शराब बनाने वाले दो गिरफ्तार भारी मात्रा में शराब बरामद
मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली देहात पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आज अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया जिसमे अभियान टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी , पुलिस ने उस अड्डे पर छापेमारी किया जहा केमिकल्स से अवैध कच्ची देशी शराब तैयार किया जाता था , उक्त कार्यवाही के दौरान करीब दो कुंतल लहन नष्ट किया गया तथा अवैध कच्ची देशी शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले पात्रों/उपकरणों के साथ दो अभियुक्त 1.नीलू सोनकर पुत्र मल्लू सोनकर निवासी हनुमान पड़रा थाना कोतवाली देहात , 2.बबुन सरोज पुत्र स्व0 गोना सरोज निवासी देवखरा थाना कोतवाली देहात को सौ लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया , पुलिस ने कानूनी कार्यवाही को पूरा करते हुए गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों जो जेल भेजा ,