मिर्ज़ापुर पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्रो से दस फरार वारंटियों को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर जनपद पुलिस ने आज अलग अलग थाना क्षेत्रो से फरार चल रहे दस वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , थाना कोतवाली कटरा पुलिस ने वारण्टी अवधेश पुत्र साधू निवासी अनगढ़ रोड़ उसके घर से गिरफ्तार किया , थाना विन्ध्याचल पुलिस ने भी एक वारण्टी जिलाजीत पुत्र देवनाथ निवासी जासा वघौरा थाना विन्ध्याचल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , तो थाना कोतवाली देहात पुलिस ने वारण्टी मंगला पाण्डेय पुत्र त्रिलोकी पाण्डेय निवासी पतलुकिया थाना कोतवाली देहात , तो थाना लालगंज पुलिस ने वारण्टी बिहारी पुत्र लाला निवासी बहुती अटारी थाना लालगंज को गिरफ्तार किया , थाना जिगना पुलिस ने चार वारण्टी 1. जयराम बिन्द पुत्र कमलाशंकर 2.लालचन्द्र गुप्ता पुत्र हीरालाल 3.राजेन्द्र गुप्ता पुत्र हीरालाल , 4. रामराज पुत्र अमृतलाल को उनके घर से गिरफ्तार किया , थाना अदलहाट पुलिस ने वारण्टी आशुतोष त्रिपाठी पुत्र गोपाल त्रिपाठी निवासी नैठी हंसापुर थाना अदलहाट , थाना जमालपुर पुलिस भी वारण्टी रामाश्रय पुत्र अक्षयवर निवासी शेरवां थाना जमालपुर को उसके घर से गिरफ्तार कर सभी वारंटियों को न्यायालय में पेश किया ,