मिर्ज़ापुर पुलिस ने 15 घण्टे के अन्दर चोरी हुए 1 लाख 58 हजार के साथ तीन चोरों को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना जिगना क्षेत्र के खैरा स्थित सहकारी समिति के गोदाम से बीती रात खाद बिक्री का रख्खा पैसा 1 लाख 58 हजार रुपया और 4 बोरी डीएपी खाद चोरी हो गया था , जिसकी रिपोर्ट साधन सहकारी समिति जिगना के सचिव रामबिहारी सिंह थाना जिगना पर दर्ज कराया , पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 15 घण्टे के अन्दर ही चोरी हुए 1 लाख 58 हजार रुपया के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया , पुलिस द्वारा बताया गया कि अभियुक्त 1-शिवम यादव पुत्र संतोष यादव , 2. मोहित दूबे पुत्र ओमकार दूबे निवासीगण खैरा थाना जिगना , 3. लोकेश यादव पुत्र मुरारी यादव निवासी बिरौरा तेलियानी थाना विन्ध्याचल को गिरफ्तार किया गया , इनके कब्जे से चोरी के सम्पूर्ण धनराशि 1 लाख 58 हजार रुपया , चोरी की घटना में इस्तेमाल मोटर साइकिल UP 63 AU 9803, ताला तोड़ने में प्रयुक्त लोहे का रॉड तथा 3.5 बोरी डीएपी खाद बरामद किया गया , अभियुक्त शिवम यादव जो साधन सहकारी समिति सचिव के सहयोगी के रूप में कार्य करता था , जिसे यह पता था कि गोदाम में खाद बिक्री का पैसा तथा बची हुई खाद की बोरी रखी हुई है , शिवम द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ योजना बनाकर गोदाम का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था ,