मिर्ज़ापुर पुलिस द्वारा 47 लाख के अवैध गांजा के साथ दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा पुलिस ने आज एक स्विफ्ट कार से 186 कि.ग्रा. अनुमानित कीमत लगभग 47 लाख रुपये अवैध गांजा के साथ दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया , बताया गया कि अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में थाना अहरौरा पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बड़ी सफलता हाथ लगी है , मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक अहरौरा पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान एक swift dzire कार को रोका गया , कार में सवार 1. प्रह्लाद यादव उर्फ बुल्लू पुत्र पशुराम उर्फ परशुराम यादव निवासी चौघरना थाना अधौरा जनपद भभुआ बिहार, 2. पिन्टू पासवान पुत्र लक्ष्मण पासवान निवासी चौघरना थाना अधौरा जनपद भभुआ बिहार को पकड़ा गया , कार में 4 बोरी में 186.825 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया गया , पुलिस द्वारा अनुमानित कीमत ₹ 47 लाख रुपये बताया गया , पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग छत्तीसगंढ़ से गांजा लेकर सोनभद्र , मिर्ज़ापुर व आसपास के जनपदों में सप्लाई करते है ,