मिर्ज़ापुर पुलिस का वफादार लेब्राडोर ब्रीड का लम्बी बीमारी के बाद निधन राजकीय सम्मान के साथ निकली अंतिम यात्रा
मिर्ज़ापुर पुलिस का वफादार लेब्राडोर ब्रीड मादा श्वान माया का लम्बी बीमारी के बाद आज निधन हो गया, पुलिस के कई अनसुलझे क्राइम को लेब्राडोर ब्रीड मादा श्वान माया ने हल करने में काफी मदद किया था, लेब्राडोर ब्रीड का जन्म दिनांक 13.01.2016 को हुआ था, जिसकी ट्रेनिंग टेकनपुर, ग्वालियर,मध्य प्रदेश में पूरी हुई थी, वर्ष 2017 से 2019 तक जनपद मिर्ज़ापुर, सोनभद्र व भदोही में बेहतर कार्य साकार किया था, मादा श्वान माया का दिनांक 10.09.2024 से स्वास्थ खराब चल रहा था, जिसका इलाज बीएचयू बरकछा पशु चिकित्सालय से कराया जा रहा था, इलाज के दौरान आज निधन हो गयी, मादा श्वान माया की दुःखद निधन पर पुलिस लाइन मिर्ज़ापुर में पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा राजकीय सम्मान के साथ शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई ,