मिर्ज़ापुर पुलिस और श्रम परिवर्तन अधिकारी द्वारा छापेमारी कर 06 अवयस्कों को बालश्रम से मुक्त कराया
मिर्ज़ापुर पुलिस और श्रम परिवर्तन अधिकारी द्वारा दुकानों पर छापेमारी कर 06 अवयस्कों को बालश्रम से मुक्त कराया , अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओम प्रकाश सिंह और पर्यवेक्षण में श्रम परिवर्तन अधिकारी, थाना प्रभारी एएचटीयू टीम द्वारा थाना चुनार व अहरौरा क्षेत्र के इमिलिया चौकी क्षेत्र अंतर्गत दुकानों, होटलों, फैक्ट्री, मोटर मैकेनिक की दुकानों आदि में बाल श्रमिक रेस्क्यू अभियान चलाया गया , इस अभियान के अंतर्गत 06 बाल श्रमिकों को रेस्क्यू कर बाल श्रमिकों को उनके माता-पिता के सुपुर्द किया, साथ ही सभी बाल श्रमिकों के माता पिता से भविष्य मे बच्चों से श्रम न करवाने की हिदायत दी गई , श्रम परिवर्तन अधिकारी द्वारा मौके पर ही सभी सेवायोजको के विरुद्ध चालान कर कार्यवाही की गई,