मिर्ज़ापुर पुलिस उपमहानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक ने नगर क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ किया रूट मार्च
मिर्ज़ापुर पुलिस उपमहानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक ने नगर क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ किया रूट मार्च, नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के नोटिफिकेशन जारी होने तथा आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 एवं त्यौहारों के मद्दे नजर पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र आर.पी.सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के साथ नगर क्षेत्र के संवेदनशील मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों सहित नगर के प्रमुख मार्गों पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया , इस दौरान आम जनमानस, दुकानदारों, राहगिरों सहित विभिन्न धर्मगुरुओं से जनसंवाद स्थापित किया, किसी प्रकार की भ्रामक खबरों अफवाहों पर ध्यान न देंने की अपील किया, उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेट्फार्मों पर सतत् निगरानी की जा रही है, भड़काऊ पोस्ट, भ्रामक खबर अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी , किसी भी प्रकार के सामप्रदायिकता, भड़काऊ पोस्ट, भ्रामक खबर साझा करने से बचें , पैदल गश्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर, कोतवाली कटरा सहित भारी संख्या में पुलिस के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ,