मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन सभागार में सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी किया
मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा आज पुलिस लाइन सभागार में सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी करते हुए उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिया , सैनिक सम्मेलन में जनपद के सभी थानों व शाखाओं से आये पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी व उनके निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया , साथ ही जनपद की कानून व्यवस्था प्रमुख अपराधों विवेचनाओं के निस्तारण एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही आदि बिन्दुओं की समीक्षा की गयी , शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपदीय पुलिस द्वारा गांवो मोहल्लों मे चौपाल लगाकर स्कूल व कालेजों में जाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को उनकी सुरक्षा , सम्मान के प्रति हेल्पलाइन नम्बरो के बारें में जानकारी दिया जाए ,