मिर्ज़ापुर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छता को लेकर समूह की महिलाओं किया जागरूक
मिर्ज़ापुर नगर पालिका परिषद द्वारा आज शिवपुर वार्ड में स्वच्छता को लेकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जागरूक किया गया कि सुबह 10 बजे तक अपने घरों से निकलने वाले कूड़े को डोर टू डोर अभियान के अंतर्गत बाहर निकाल दे , जिसको लेकर नगर पालिका परिषद के शिवपुर वार्ड में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ जागरूकता बैठक की गई , इस बैठक में समूह की महिलाओं को स्वच्छता से जुड़े अभियानों के बारे में जानकारी दी गई , महिलाओं को गीले कूड़े से खाद बनाने के बारे में बताया गया , उनसे कहा गया कि सुबह दस बजे तक घर के कूड़े को पालिका के गाडियो को दे दिया जाए , साथ ही कूड़े को खुला में न फेकने की अपील की गई है , इस मौके पर लोक कलाकारों द्वारा स्वच्छता के गीत गाकर महिलाओं को स्वच्छता प्रहरी बनने के लिए प्रेरित भी किया गया , इस मौके पर कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह , जिला संयोजक हिमांशु केसरवानी , स्वच्छता समूह से शिव दुलारी एवं अन्य लोग मौजूद रहे ,