मिर्ज़ापुर पालिका द्वारा नगर क्षेत्र में प्रति दिन फॉगिंग और एन्टी लार्वा का कराया जा रहा है छिड़काव
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल व पालिका के अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता के निर्देश पर नगर क्षेत्र के कई वार्डो में ड़ेंगू के प्रकोप को देखते हुये पालिका के कर्मचारियो द्वारा प्रति दिन फॉगिंग और एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है , आज नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों द्वारा बीस वार्डो में एन्टी लार्वा का हुआ छिड़काव कराया गया , जिसमे डंगहर , संगमोहाल , पुरानी दशमी , गणेशगंज , बरौंधा , स्टेशन , घण्टाघर , संकट मोचन , भटवा की पोखरी , कोतवाली , त्रिमोहानी , चेतगंज , बाजीराव कटरा , महुवरिया , फतहा , रमईपट्टी , तरकापुर , शुक्लहा , घुरहुपट्टी , बसही वार्ड में कर्मचारियों के मदद से एन्टीलार्वा का छिड़काव कराया गया , सैनिटाइजेसन करने वाली बड़ी मशीनो द्वारा लगातार एन्टी लार्वा का छिड़काव भी कराया जा रहा है , इसके साथ ही ड़ेंगू मरीजो के घरों के आस-पास भी प्रतिदिन पालिका के कर्मचारियों द्वारा एन्टीलार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है , नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल नगर क्षेत्र में डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए अपने कर्मचारियों द्वारा प्रति दिन युद्ध स्तर पर हर सम्भव प्रयास उनके योद्धाओं द्वारा किया जा रहा है ,