मिर्ज़ापुर पालिका के कर्मियों ने राम गया घाट से सिल्ट को हटा पिंडदान करने वालो के लिए बनाया रास्ता
मिर्ज़ापुर नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मियों द्वारा लगातार विन्ध्याचल के राम गया घाट पर साफ सफाई करते हुए घाटों पर जमा सिल्ट को हटाने का कार्य करते हुए , आज एकदम साफ कर चमका दिया , ताकि अपने पूर्वजों को पिंडदान करने वाले आने वाले लोगो को किसी प्रकार के दिक्कतों का सामना न करना पड़े , विन्ध्याचल मां विंध्यवासिनी धाम में स्थित राम गया घाट पर मां गंगा के जलस्तर में वृद्धि के कारण पूरे घाट पर सिल्ट , बालू , मिट्टी का जमाव हो गया था , जिसे नगर पालिका परिषद की टीम लगातार वर्क करते हुए आज दोपहर तक एकदम साफ कर दिया , पित्र पक्ष को देखते हुए आज मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा स्वयं घाट का निरीक्षण करने पहुचे , पित्रपक्ष में विन्ध्याचल के राम गया घाट पर अपने पितरों को दान करने के लिए भारी भीड़ उमड़ती है , क्यों कि मान्यता है कि इसी राम गया घाट पर भगवान श्रीराम ने अपने पितरों को दान किये थे , जिसकी वजह से पित्र पक्ष के मौके पर रामगया घाट अत्यधिक प्रचलित हो जाता है , इसी के को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल हर वर्ष इस राम गया घाट पर विशेष साफ सफाई एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराते आ रहे है , ताकि पितरों को दान करने वालो को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हों , इस बार भी पालिका कर्मियों द्वारा विशेष अभियान चलाकर राम गया घाट को साफ सफाई कर चमका दिया गया , जिसका निरीक्षण करने आज मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा घाट पर पहुचे , निरीक्षण के समय नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह , अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता के साथ और भी कई लोग मौजूद रहे ,