मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष हर घर तिरंगा लगाने को लेकर झोंका पूरी ताकत लोगो को दिया तिरंगा
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल बीते एक अगस्त से ही देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा जारी फरमान आज़ादी के 75वे वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के अंर्तगत 15 अगस्त को हर घर तिरंगा लगाने को लेकर काफी सक्रिय हो गए , पालिका के अधिकारी और सभसदो के साथ नगर के 38 हजार मकानों पर झंडा लगाने को लेकर पूरी ताकत झोंका दिया है , आज नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कोतवाली वार्ड में मोहल्ला में पहुच कर समिति की बैठक करते हुते हर घर तिरंगा लगाने के लिये तिरंगे का वितरण किया , पालिका अध्यक्ष ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिये प्रति दिन वार्डो में बैठक एवं कई वार्डो में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है , वार्डो के लोगो सभासद मोहल्ला समिति के सदस्यों द्वारा हर-घर तिरंगा लगाने के लिये प्रेरित भी किया जा रहा है , नपाध्यक्ष द्वारा आज कई वार्डो में जाकर लोगो से हर-घर तिरंगा लगाने की अपील भी किया , उन्होंने कहा कि सभी लोगो को इस आज़ादी के अमृत महोत्सव में भाग लेकर हर घर तिरंगा लगाकर इस राष्ट्रीय उत्सव को पूरे जोश के साथ मनाना चाहिये , इस मौके पर सभासद कृष्ण मोहन पूर्व सभासद डॉ०सुरेश कसेरा , पूर्व सभासद बद्री गुप्ता , महेश वर्मा , स्वच्छता प्रभारी संजय सिंह के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ,